चौड़ेरा|बुलन्दशहर|उत्तर प्रदेश (शकील खान टीम हैड भारत) आज दिनाँक 10 मई 2025 को श्री हरिदास चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से जिला बुलन्दशहर के एल वी एस एस यू एम बी इंटर कॉलेज चौडेरा में ट्रस्ट के संस्थापक श्री सोनपाल सिंह चौहान ,कशिश चौहान(स्वाति चौहान)कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बाबा,ट्रस्ट मीडिया प्रभारी जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में कक्षा 6 से इण्टर तक प्रथम एवं द्वित्तीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को श्री हरिदास चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित एवं प्रधानाचार्य महोदय मिस्टर अशोक नागर, को भी शील्ड एवं पूरे स्टाफ को पुष्प मालाओं से किया सम्मानित जिसमें लक्ष्मण बाबा,कैलास नेत्रपाल ठेकेदार, क्षमा राघव व अन्य मौजूद रहे
(प्रदेश समाचार नेटवर्क के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.+91701703560)
